देवघर। झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है। ऐसा ही एक मामला देवघर जिले से सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने बम (Bomb) मार कर एक प्रिंसिपल की हत्या कर दी। वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पिपरासोल गांव के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक प्रिंसिपल की बम (Bomb) मारकर हत्या कर दी। महुआ डाबर माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार दास स्कूल से अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनपर बम से हमला कर दिया है, जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। बम के धमाके की आवाज से इलाके में इलाके में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ था। प्रिंसिपल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी देते हुए उप-मंडल पुलिस अधिकारी (मधुरपुर) सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
आगे मामले की जानकारी देते हुए SDPO ने बताया कि हमले का कारण और आरोपियों की संख्या के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रिंसिपल की हत्या के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है।