नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद भी शामिल हुए। वक्फ को बचाने जंतर-मंतर पहुंचे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद (Avadhesh Prasad) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) का स्टैंड क्लियर है। ये बिल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं है और हम इसका लोकसभा में विरोध करेंगे।
अवधेश प्रसाद (Avadhesh Prasad) ने कहा कि ये बिल काला कानून रहेगा। किसी भी कीमत पर ये बिल पास नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का अपना नजरिया है और हम लोगों का देशहित में नजरिया है। सपा सांसद ने कहा कि वक्फ के जरिये करोड़ों बच्चों की पढ़ाई होती है। तमाम मदरसे फलते-फूलते हैं। सरकार का इरादा अच्छा नहीं है और वह इसे हथियाना चाहती है जो किसी कीमत पर चलने वाला नहीं है। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम सिविल राइट्स के चेयरमैन मोहम्मद अदीब ने इसे आजाद भारत में मुसलमानों के खिलाफ सबसे बड़ा हमला बताया है।
वक्फ बिल के खिलाफ AIMPLB का विरोध प्रदर्शन, JPC अध्यक्ष बोले- यह प्रोटेस्ट, राजनीति से प्रेरित
उन्होंने (Avadhesh Prasad) कहा कि इस बिल में मुसलमान की कोई चीज बचने वाली नहीं है। अगर इस वक्त भी मुस्लिम एकजुट नहीं हुआ तो इस देश में उनका वजूद क्या होगा, ये सोचकर खौफ आता है। मोहम्मद अदीब ने कहा कि सरकार इस बिल को पारित करने की पूरी कोशिश करेगी। हमको चाहिए कि इसे पारित न होने दें। उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग उनका सहयोग करें, उनके खिलाफ कोई निर्णय होना चाहिए था जो आज बोलना चाहिए था लेकिन किसी ने नहीं बोला जिसका मुझे बड़ा दुख है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये मुद्दा देश में जाएगा तो बिहार में भी जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू चाहेंगे तो ये कानून पास नहीं होगा।