पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसमें ज्योति के पहलगाम यात्रा और फिर उसके बाद पाकिस्तान जाने की बात सामने आयी है। महिला यूट्यूबर ने ये दोनों यात्राएं 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले की थीं। यही नहीं ज्योति ने पाकिस्तान के दोस्त चीन की भी यात्रा की है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेष पॉल वैद्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) के जनवरी 2025 में पहलगाम यात्रा का खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, ‘क्या यह महज संयोग है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश (संभवतः ISI का व्यक्ति) के जाल में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जनवरी 2025 में पहलगाम आई थी? वह कथित तौर पर आईएसआई संचालकों को संवेदनशील जानकारी दे रही थी। हमारी खुफिया सेवाएं आमतौर पर पाकिस्तान, चीन और अब बांग्लादेश जैसे दुश्मन देशों के देशों या उच्चायोगों में अक्सर जाने वालों पर नज़र रखती हैं।’
रिपोर्ट्स के अनुसार, हनी ट्रैप में फंसी ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से पूछताछ में सामने आया है कि वह 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से तीन महीने पहले पाकिस्तान गयी थी। ज्योति चीन की भी यात्रा कर चुकी थी।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी दानिश ने हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति को हनी ट्रैप में फंसाया था। दानिश कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़ा है। ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने आरोप लग हैं।
दूसरी तरफ, हिसार पुलिस के इनपुट पर ज्योति मल्होत्रा के संपर्कों में रहे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। ओडिशा के पुरी में यू-ट्यूबर प्रियंका सेनापति से शनिवार को पूछताछ की गई। प्रियंका ज्योति की सहेली बतायी जाती हैं और वह भी पाकिस्तान जा चुकी है। ओडिशा पुलिस ने दोनों के बीच कथित संबंधों की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, ज्योति के संपर्क में रहे कुरुक्षेत्र निवासी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के एक कर्मचारी से हिसार सीआईए ने पूछताछ की गयी है।