लखनऊ। राजधानी के आशियाना इलाके के सेक्टर-आई में 10 अगस्त को एक साढ़े पांच साल के मासूम बच्चे को तेज रफ्तार SUV कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चा तीन दिन तक आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझता रहा। हैरानी की बात यह है कि इस हादसे के 8 दिन बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।
घटना आशियाना के सेक्टर-आई की है। स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड हरिद्वार पांडेय अपने बेटे अंकित (बैंक कर्मचारी), बहू और पोते शौविक पांडेय के साथ यहां रहते हैं। हरिद्वार ने बताया कि 10 अगस्त की शाम उनका पोता शौविक घर के बाहर खड़ा था। पास ही पड़ोसी विनय उपाध्याय का बेटा कुशल सौमिल भी मौजूद था। तभी सामने रहने वाले सीएल वर्मा का बेटा शिवांश वर्मा तेज रफ्तार SUV कार लेकर आया और शौविक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि टक्कर से शौविक घर का गेट तोड़कर अंदर जा गिरा, जबकि कुशल दूर जाकर गिर पड़ा। इस हादसे में शौविक की कॉलर बोन और पसलियां टूट गईं। गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां वह तीन दिन तक आईसीयू में भर्ती रहा। परिजनों का आरोप है कि हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन आशियाना थाने ने 8 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद 18 अगस्त को पुलिस ने शिवांश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया। हरिद्वार पांडेय ने बताया कि उनका पोता अब भी सदमे में है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार ने मांग की है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक SUV तेज रफ्तार कार का कहर देखा जा सकता है। वीडियो में कार तीन बच्चों को टक्कर मारती दिख रही है।