सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती और वरिष्ठ विद्वानों की परिषद के प्रमुख शेख अब्दुलअज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद अल-शेख (Sheikh Abdul Aziz) का निधन हो गया है। सऊदी समाचार एजेंसी (एसपीए) ने मंगलवार को उनके निधन की घोषणा की। असर की नमाज के बाद रियाद स्थित इमाम तुर्की बिन अब्दुल्लाह मस्जिद में जनाज़ा की नमाज़ अदा की जाएगी।
शेख अब्दुलअज़ीज़ (Sheikh Abdul Aziz) पिछले 26 साल से ग्रैंड मुफ्ती की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने साल 1999 में ग्रैंड मुफ़्ती अब्दुलअजीज बिन बाज़ के निधन के बाद सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती का पदभार संभाला था।
उनकी जनाज़ा की नमाज़ रियाद स्थित इमाम तुर्की बिन अब्दुल्ला मस्जिद में अस्र की नमाज़ (सऊदी समयानुसार दोपहर 3.12 बजे) के बाद पढ़ी जाएगी। किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शेख अब्दुलअज़ीज़ (Sheikh Abdul Aziz) के परिवार, सऊदी की जनता और व्यापक इस्लामी जगत के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।