शिमला। पिछले कुछ दिनों से हिमालय क्षेत्र में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। हिमाचल में 09 जनवरी, शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों की वजह से स्थानीय लोग दहशत में हैं, जिसकी वजह से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर भागे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 4.2 मापी गई है। इस तीव्रता के भूकंप को काफी हानिकारक माना जाता है।
भोपाल : लव जिहाद कानून पर कंगना रानौत ने दिया यह बयान
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, रात करीब 8.22 बजे आए भूकंप का केंद्र कांगड़ा की करेरी लेक रही। अभी तक भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वैज्ञानिकों के अनुसार हिमाचल में आए इस भूकंप का केंद्र कनेरी में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
बीस करोड़ का गांजा बरामद, नकद व तमंचे समेत एक तस्कर गिरफ्तार
वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। इन राज्यों के पहाड़ी इलाकों में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। हिमाचल प्रदेश हाई सिस्मिक जोन में आता है और राज्य के इलाकों में अक्सर हल्की तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं लेकिन इस बार कांगड़ा में आए भूकंप की तीव्रता ज्यादा रही है।