नई दिल्ली| यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में बुधवार को चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार से उबरते हुए दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।
केविन पीटरसन भड़के एमएस धोनी पर, बोले- उनकी ऐसी नॉनसेंस स्वीकार नहीं कर सकता
टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पारी और सूर्यकुमार यादव के शानदार खेल के दम पर 195 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिनेश कार्तिक की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाई और 49 रनों से मैच गंवा दिया।
मुंबई के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक चैम्पियन गेंदबाज की तरह बॉलिंग की और आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा लेकिन वो अपने कोटे के आखिरी ओवर में लय बरकरार नहीं रख सके जिससे पैट कमिंस ने उनके ओवर में चार छक्के बटोरे।
सोने और चांदी में फिर आई बड़ी गिरावट
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले तीन ओवरों में मात्र 5 रन खर्च किए थे लेकिन अपने कोटे के चौथे ओवर में वो खासा महंगे साबित हुए। बुमराह जब पारी का 18वां ओवर फेंकने आए नजारा कुछ और ही था। इस ओवर में केकेआर के पैट कमिंस ने एक-दो नहीं बल्कि चार छक्के बटोरे। इस ओवर में बुमराह ने एक वाइड भी फेंकी जबकि एक गेंद पर दो रन आए।