रामपुर(मुजाहिद ख़ान)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव की मतगणना के दौरान नतीजे आ रहे हैं जिसमें एक तरफ चुनाव जीतने वाले पर तो खुशी है वहीं दूसरी तरफ हारने वाले पर मायूसी भी।
वहीं आ रहे चुनावी नतीजों के दौरान एक नई नवेली दुल्हन भी लाल जोड़े में गहनों से सजी धजी अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुँची और जीत का प्रमाणपत्र लेकर शादी की रस्में पूरी करने के लिए वापस रवाना हुई। इस पर मतगणना स्थल पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी और चुनाव में खड़े प्रत्याशी व उनके एजेंट भी देखते रहे और चर्चाएं चलती रही।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव के तहत रामपुर में 15 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान हो गया था उसके बाद से 02 मई को मतगणना होने के बाद चुनावी नतीजों का सभी को इंतेज़ार था। जिसकी मतगणना 02 मई रविवार को हुई। वहीं मिलक तहसील के गांव मोहम्मद पुर जदीद की पूनम ने बीडीसी सदस्य के लिए चुनाव लड़ा था जिसकी 02 मई रविवार को शादी भी थी।
वहीं चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पूनम ने चुनाव में जीत हासिल की।जबकि दूसरी तरफ शादी के चलते पूनम लाल जोड़े में सजधज कर सात फेरों के लिए शादी के मंडप में बैठी थी।
जीत की ख़ुशी मिलने पर पूनम लाल जोड़े में गहनों से लदी सीधे मतगणना स्थल पहुँची और जीत का प्रमाण पत्र लिया जिस पर वहाँ मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी जीत की मुबारकबाद के साथ शादी की भी शुभकामनाएं दीं।
सपा नेता रामगोविन्द चौधरी के बेटे को पंचायत चुनाव में मिली करारी शिकस्त
इस तरह दो दो खुशियां एक साथ मिलने पर पूनम ने कहा बीडीसी (क्षेत्र पंचायत) का चुनाव लड़ा था उसमें जीत मिली है उसका प्रमाण पत्र लेने आयी थी यह लेकर अब यहाँ से सीधे ही गाँव में ही घर पर चल रहे शादी समारोह में जाएगी जहाँ सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं सिर्फ वरमाला पड़ना बाक़ी है। पूनम ने कहा यह बहुत खुशी का दिन है और यह पल जीवन में कभी भी नहीं भूल सकती।