फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जाफरगंज क्षेत्र में बुधवार को यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में स्कूल टापर से मात्र तीन अंक कम आने से अवसादग्रस्त छात्रा ने पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला (Suicide) समाप्त कर ली।
छात्रा ने परीक्षा में 600 में 572 अंक अर्जित किये थे जबकि स्कूल टापर के 575 अंक थे।
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि जाफर गंज थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेयपुर निवासी योगेन्द्र सिंह की पुत्री साक्षी देवी (16) फिरोजपुर स्थित कृष्णा इंटर कालेज में दसवीं की छात्रा थी।
यूपी बोर्ड परीक्षा में साक्षी ने 95.3 प्रतिशत अंक अर्जित किये थे जबकि स्कूल टापर 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किया था। साक्षी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं थी। आज उसने अपने मावेशी खाने के अंदर एक पेड़ में फंदा लगाकर जान (Suicide) दे दी। साक्षी ने 9वीं कक्षा में टाप किया था।