Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की बेंच से मिली नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा

A bundle of notes was found from a Congress MP's bench in Rajya Sabha

A bundle of notes was found from a Congress MP's bench in Rajya Sabha

नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) में कांग्रेस (Congress) के बेंच पर नोटों की गड्डी मिलने पर सदन में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। सभापति ने खुद ये बात सदन में कही है। उन्होंने कहा है कि ये गंभीर मामला है और इसकी जांच हो रही है।

दरअसल, शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी, ‘कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है।’

सभापति ने जैसे ही नोट मिलने की बात कही, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,’जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना था।’

खड़गे के बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया। इस पर खड़गे ने कहा कि ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है। आप (सभापति) किसी खास का नाम और सीट के बारे में कैसे कह सकते हैं?’ खड़गे के आरोपों पर सभापति ने कहा कि उन्होंने यह बताया है कि किस सीट पर मिला है और यह किसे अलॉट की गई है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि 5 दिसंबर को कार्यवाही स्थगित होने के बाद एक सीट से 500 के नोट की गड्डी मिली। गड्डी सीट नंबर 222 से मिली और यह सीट तेलंगाना से राज्यसभा (Rajya Sabha) के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट है। इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसा हो भी रहा है। इस पर विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा कर दिया।

आम आदमी को RBI से झटका, कम नहीं होगी लोन की EMI

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप कह भी रहे हैं कि मामले की जांच चल रही है तो जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, ऑथेंटिसिटी नहीं हो जाती इसकी, आपको किसी का नाम नहीं लेना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब किसी सीट से यह मिला है और वह सीट किसी सदस्य को अलॉट है तो उसका नाम लेने में क्या गलत है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि जब वो राज्यसभा (Rajya Sabha) गए थे तो उनके पास 500 रुपये का एक नोट था। मैंने ऐसा पहली बार सुना है। मैं 12.57 बजे सदन में पहुंचा था और 1 बजे वहां से निकल गया, उसके बाद मैं 1.30 बजे कैंटीन में बैठा और फिर मैं संसद से निकल गया।

 

Exit mobile version