Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये ट्रेलर था… लखनऊ में कानून को खुली चुनौती! चलती कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग

lucknow car firing

lucknow car firing

लखनऊ। राजधानी के शहीद पथ पर एक बदमाश ने चलती कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग आपसी रंजिश के चलते की गई। बदमाश ने कार सवार युवक पर निशाना साधते हुए गोलियां बरसाईं, लेकिन गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया। गोलियां उसकी कार के दरवाजे और शीशे में लगीं।

वारदात के बाद बनाई रील

आरोपी की पहचान रितिक पोखाल उर्फ भोला के रूप में हुई है। उसने चलती कार पर दो राउंड फायर किया और फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि रितिक अपने साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से आया और उसकी चलती गाड़ी पर फायरिंग (Firing) कर दी।

इतना ही नहीं, घटना के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने के लिए एक इंस्टाग्राम रील भी पोस्ट की और लिखा- अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है। इस पोस्ट के बाद पीड़ित और उसके परिवार के लोग दहशत में हैं।

लखनऊ में गैंग चलाता है रितिक

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, बिजनौर थाना क्षेत्र में रहने वाला आरोपी रितिक पोखाल सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रीलें बनाता रहा है। वह लखनऊ में एक गैंग चलाता है और इलाके में अवैध वसूली करता है।

उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ के मामले शामिल हैं। पुलिस ने फायरिंग (Firing) की जगह से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और आरोपी रितिक की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

Exit mobile version