उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आरक्षी मेघा चौधरी की हत्या के आरोप में सहकर्मी ने सिपाही का इलाज पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने सोमवार को बताया कि गजरौला थाने में तैनात एंटी रोमियो स्कवॉड की तेज तर्रार तथा उच्च शिक्षित मेघा चौधरी (24) को रविवार शाम सैदनगली थाने की पीआरवी टीम के सिरफिरे सिपाही मनोज कुमार ढल ने गोली मार दी थी और बाद में उसने खुद को भी गोली मार दी थी। दोनों को गंभीर हालत में मुरादाबाद के साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकांड की पृष्ठभूमि में एक तरफा प्रेम की परिणिति बताया है।
इस संबंध में पुलिस ने अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए मृतका के परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की है। मृतका के भाई की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि मेघा की घर में घुसकर हत्या.करने वाले सिपाही मनोज के खिलाफ 302,तथा452 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
भड़काऊ भाषण देने के मामले में भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, जिले में अलर्ट जारी
यह वारदात रविवार की शाम लगभग 6:15 गजरौला की अवंतिका नगर कॉलोनी में हुई। कॉलोनी में रामपुर में तैनात पुलिसकर्मी नरेंद्र सिंह का मकान है। इस मकान में मुजफ्फरनगर जिले के तितावी गांव की मूल निवासी मेघा चौधरी किराये पर रहती थी। मेघा की तैनाती गजरौला थाने में थी। इसी मकान में एक अन्य महिला सिपाही प्रिया भी रहती है लेकिन दोनों के कमरे अलग-अलग हैं।
प्रिया ने गोलियां चलने की आवाज सुनकर गजरौला थाने के इंस्पेक्टर आरपी शर्मा को वारदात की जानकारी से अवगत कराया। हत्यारोपी सिपाही मनोज ढल हरियाणा के कैथल का मूल निवासी बताया जाता है।पुलिस ने मौके से.हत्या में प्रयुक्त 315 तमंचा कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
लखनऊ विधानसभा के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, सिविल हॉस्पिटल में एडमिट
घटना के चश्मदीद के अनुसार महिला सिपाही मेघा चौधरी के किराये के कमरे पर सिपाही मनोज की किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। मनोज आवेश में आकर तेज आवाज में बोल रहा था। यह जानकारी पुलिस ने इसी भवन में दूसरे कमरे में रहने वाली सिपाही प्रिया के हवाले से दी। तेज आवाज में बोलने और फिर गोली चलने की आवाज सुनकर ही प्रिया मेघा के कमरे की ओर दौड़ी तो दोनों लहूलुहान पड़े थे। ऊपर की मंजिल पर रहने वालीं मकान मालिक की पत्नी आंगनबाड़ी वर्कर सुधा रानी भी गोली की आवाज सुनकर नीचे पहुंचीं थी।