Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मशहूर डायरेक्टर महेश मांजरेकर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

Mahesh Manjrekar

Mahesh Manjrekar

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश मांजरेकर पर एक व्यक्ति संग मारपीट करने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने गुस्से में शख्स को थप्पड़ मारा और उसके साथ गाली-गलौज की। ये पूरी घटना 15 जनवरी की रात की है जब महेश गाड़ी से सोलापुर की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि डायरेक्टर ने बीच में ही अपनी गाड़ी रोक दी जिस वजह से पीछे से आ रही एक दूसरी गाड़ी ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

इस टक्कर के बाद ही आग बबूला हुए महेश मांजरेकर ने उस युवक संग मारपीट की, उसे थप्पड़ मारा और खूब गाली गलौज हुई। उस युवक ने पुणे जिले के दौंड तालुका के यवत पुलिस थाने में डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। ये शिकायत भी गैर जमानती अपराध के तहत दर्ज की गई है।

वैसे मालूम हो कि पिछले साल महेश मांजरेकर ने भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें फोन कर डराया-धमकाया गया। उनसे 35 करोड़ रुपये की मांग की गई थी।

जेनिफर लोपेज का बोल्ड अवतार, शेयर किया न्यूड डांस वीडियो

उस समय डायरेक्टर ने दादर पुलिस स्टेशन में इस घटना के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में मांजरेकर ने बताया था कि उन्हें वो कॉल अंडरवर्ल्ड से किया गया था।

वर्क फ्रंट पर बात करें तो महेश मांजरेकर इस समय अपनी फिल्म अंतिम की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। वे इस मेगा बजट फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान को कास्ट किया गया है। आयुष शर्मा भी एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल सकता है. फिल्म को इसी साल रिलीज करने की तैयारी है।

Exit mobile version