Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऐसा समारोह जहां पर हर किसी की आंखें हुई नम

मुसाफिरखाना ,अमेठी। ऐसा बाबू जिसके विदाई समारोह में हर कोई गमगीन था अंनुचर से लेकर अफसर तक ने बरबस कहा कि 36 साल की सेवाकाल में बिना किसी आरोप से सम्मान सेवानिवृत्त होना भी अपने आप में मिसाल है यह नजारा था मंडी समिति जाफरगंज के बाबू सिराज अहमद के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में परिसर में आयोजित विदाई समारोह का।

वर्तमान दौर में बाबू जैसे महत्वपूर्ण पद पर एक ही स्थान कृषि उत्पादन मंडी समिति जाफरगंज में 30 वर्षों की सेवा देने वाले सिराज अहमद का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि ज्योति यादव उपनिदेशक प्रशासन मंडी परिषद अयोध्या ने संबोधन में कहा कि सिराज जी की निष्पक्ष व ईमानदारी पूर्ण कार्यशैली से सभी को सीख लेने की आवश्यकता है इनके मृदुभाषी व्यवहार समय से कार्य का निस्तारण अच्छी उपलब्धि रही है उन्होंने कहा कि कर्मचारी का कार्य व्यवहार की उसकी उपलब्धि होती है।

मतदान के दौरान सपा-भाजपा में जमकर हुआ बवाल, SP ने संभाला मोर्चा

कार्यक्रम को मंडी सचिव महेंद्र कुमार, सीनियर इंस्पेक्टर सर्वेश मिश्रा, निरीक्षक मंडी परिषद शिवप्रसाद, वरिष्ठ सहायक मो. अहमद, ऑपरेटर अमित सहित अन्य संबोधित किया विदाई समारोह में मौजूद हर किसी के चेहरे पर सहयोगी बाबू की जुदाई का गम झलक रहा था।

मई 1985से 1990 तक लखनऊ व 1 वर्ष गोरखपुर मंडी परिषद में सेवा देने के उपरांत1991 में जाफर गंज मंडी मैं कार्यभार संभाला था 30 वर्षों तक एक ही स्थान पर सेवा देने के साथ निष्पक्ष कार्यशैली इनकी पहचान हुआ करती थी।

Exit mobile version