Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करीबी दोस्त ने बताया- दिशा सलियन की मौत वाली रात क्या हुआ था?

Disha Salian

दिशा सालियन

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच पिछले कुछ दिनों में तेजी से आगे बढ़ी है। इसी बीच उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। अब उनके करीबी दोस्त ने उस रात की जानकारी दी है, जिस रात दिशा की मौत हुई थी। दिशा सलियन ने मलाड की बिल्डिंग के 14वीं मंजिल से 9 जून को कूदकर जान दे दी थी।

सुशांत की मां की फोटो शेयर पर एक्टर की बहन ने कहा- हिम्मत रखो, अभी तो हमें…

उनके करीबी दोस्त के हवाले से बताया, दिशा सलियन अपने दोस्तों और मंगेतर के साथ पार्टी कर रही थीं। इस  दौरान उन्होंने काफी शराब पी रखी थी। पार्टी के समय दिशा काफी इमोशनल हो गईं। दिशा बार-बार कह रही थीं कि उनकी कोई परवाह नहीं करता है। वह अपने बेडरूम में चली गईं और उन्होंने खुद को कमरे में लॉक कर लिया।

पंजाब की हूच त्रासदी में अनाथ हुए बच्चों को गोद लेंगे सोनू सूद

इसके बाद, उनके दोस्तों ने जब दरवाजे को खुलवाने के लिए खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में उनके मंगेतर और दोस्तों ने धक्का देकर दरवाजा खोला। इसके बाद ही, सभी को पता चला कि दिशा सलियन ने वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली।

दिशा सलियन को वहां मौजूद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यह पूरी जानकारी दिशा के साथ मौजूद दोस्त ने दी। इसी मैसेज को उनके दोस्त के व्हाट्सऐप पर भी शेयर किया गया था।

Exit mobile version