कुशीनगर। पड़रौना कोतवाली पुलिस ने नगर के छावनी मोहल्ले में दबिश देकर एक व्यक्ति 51 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत वैश्विक बाजार में एक करोड़ है। तस्करी में लिप्त रैकेट की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात को चेकिंग के दौरान दारोगा दिग्विजय सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण राय, अंकुर सिंह व नरेंद्र यादव ने छावनी मोहल्ले के कुबेरस्थान मोड़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उसके पास से 51 पुड़िया स्मैक (5.3 ग्राम) बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम दरबार रोड निवासी आर्यन बौद्ध बताया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्मैक की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये है। पूछताछ में युवक से कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर उसके अन्य साथियों के बारे में तलाश की जा रही है।