रविवार सुबह मध्य प्रदेश के छतरपुर से ट्रिपल सी की परीक्षा से लौट रहे छात्रों से भरी मिनी बस एक ट्राला में जा घुसी। हादसे में कई छात्र घायल। घायलों को पैरामेडिकल कॉलेज सैफई किया गया रेफर। हादसे के बाद अस्पताल ले जाते समय एक छात्र की मौत हो गई।
जिससे सात अभ्यर्थी घायल हो गए। लगभग एक घंटे तक पुलिस के न पहुंचने पर छात्रों ने हंगामा काटा। औरैया-इटावा मार्ग पर दुर्घटना के चलते आक्रोशित छात्रों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया।
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, पिस्टल और कारतूस बरामद
प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल ने बताया कि ये छात्र तीन मिनी बसों से एक साथ वापस लौट रहे थे। जिसमे घायल अन्य सात अभ्यर्थियों को उन्हीं छात्रों ने पीछे आ रही दूसरी बस में सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
अजीतमल कोतवाली के प्रतापपुरा के पास हुआ हादसा। सभी छात्र जनपद मैनपुरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।