दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में रह रहे रोहिंग्याओं की झुग्गियों में बीती रात आग लग गई। करीब 11.55 पर दिल्ली फायर ब्रिगेड को घटना के बारे में पता चला। कॉल मिलते ही मौके पर 11 दमकल रवाना कर दी गईं।
हालांकि इस घटना में बहुतों को नुकसान हुआ। लेकिन इस घटना का सबसे ज्यादा सदमा इस्माइल को लगा है, क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी तय की थी, लेकिन घटना के बाद आग लगी और तमाम जेवर और शादी की सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक करीब 53 जुग्गियां जलकर खाक हो गईं। महिलाओं और बच्चो को सड़क पर खुले आसमान में रात गुजारनी पड़ी। राहत की बात ये रही की किसी की जान नहीं गई। हालांकि इन झुग्गियों में रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है। एक अच्छी बात ये रही कि दिन निकलने से पहले ही मदद के लिए भी हाथ भी पहुंच रहे हैं।
नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन लोगों को STF ने किया गिरफ्तार
रोहिंग्याओ की ये बस्ती जेतपुर रोड पर मदनपुर खादर में सिंचाई विभाग की जमीन पर बसी हुई है। रोहिंग्या समाज के लोग पिछले 9 साल से यहां झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं। यहां कुछ साल पहले भी आग लगी थी। सिंचाई विभाग की जमीन पर मौजूद इन रोहिंग्याओं से जमीन खाली कराने की कई बार कोशिश भी हुई है।
आपको बता दें बीते दिन ही दिल्ली के लाजपत नगर में भी एक चार मंजिला इमारत में स्थित पांच बड़े शोरूम में आग लग गई थी, जिसमें करोड़ों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। सुबह दस बजे करीब लगी इस आग की घटना को रोकने के लिए तीस से भी अधिक दमकल गाड़ियों को लगना पड़ा और कोई तीन घंटे की मेहनत के बाद इस पर काबू पाया जा सका।