बिहार में अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम दो टेंटहाउस में आग लग जाने से 20 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भागकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या 02 स्थित बाबा चौक के समीप शनिवार की देर संध्या शॉट सर्किट से डोमी मंडल और उसके भाई संतोष मंडल के टेंट हाउस में आग लग गयी।
पंचायत अध्यक्ष के साथ जातिगत भेदभाव करने का आरोप, पंचायत सचिव निलंबित
घटना की सूचना पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंकर ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना में करीब 20 लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। मामले की छानबीन की जा रही है।