लखनऊ। ओएलएक्स वेबसाइड के जरिए वाहन विक्रेता को ठगने वाले जालसाज को पारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित वेबसाइड के जरिए वाहन विक्रेता से संपर्क करता था, गाड़ी चेक करने के बहाने बाइक पार कर भाग जाता था। गाडिय़ों की नंबर प्लेट बदलकर दूर-दराज के इलाकों में बेंच देता था।
थाना प्रभारी पारा ने बताया कि बाजनगर काकोरी निवासी महताब आलम ने आरोपित सभागा पुरवा उन्नाव निवासी सोनू के खिलाफ 10 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित को सोमवार सुबह मुन्नूखेड़ा से गिरफ्तार किया है।
बकौल पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कबूला कि वह ओएलएक्स के जरिए मोटरसाइकिल बेचने वालों को सर्च करता था। उसके जाल में फंसे लोगों को वाहन समेत अपने बताये स्थान पर बुलाता था।
जमीन के लालच में पिता की गला घोंटकर कर हत्या, हत्यारोपी बेटे की तलाश में पुलिस
मोटरसाइकिल चेक करने के लिए आरोपित बाइक चलाने के लिए ले जाता था। जिसके बाद वापस नहीं लौटता था। आरोपित ने कबूला कि वह पार की गई बाइकों की नंबर प्लेट बदलकर दूर-दराज के गांवों में बेच देता है। आरोपित के कब्जे से एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई बाइक पीडि़त महताब आलम की है। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।