चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली के कुराली में एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 7 से 8 लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही है। मौके पर मोहाली और रोपड़ से दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। इन दोनों शहरों से एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी पहुंची है।
मौके पर पुलिस अधिकारी और 2 दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। जिस केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है, उसके बगल में भी केमिकल फैक्ट्री है। अगर वहां पर भी आग पड़ती है तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
आग लगने के बाद अभी तक 5 लोगों को रेस्क्यू कर मोहाली के 6 फेस अस्पताल में भेज दिया गया है। फैक्ट्री में आग इस तरह लगी हुई है कि अंदर केमिकल की चीजों में लगातार ब्लास्ट हो रहा है।
ANM सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, अंदर रखी फाइलें जलकर राख
इस हादसे के बाद केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) के दो वीडियो भी सामने आए हैं। पहले वीडियो को करीब से शूट किया गया है, जिसमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरा वीडियो काफी दूर से शूट किया गया है, जिसमें आग लगने के कारण काला धुआं आसमान में उठता नजर आ रहा है। फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।