लखनऊ। इटौंजा इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से वृद्घ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी इटौंजा ने बताया कि एनएच-24 पर शाम करीब 4 बजे तेज र तार कार की टक्कर से वृद्घ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लगने लगा। इस पर दोषी चालक मौके से भाग निकला।
तमाशबीन बने लोगों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक घायल की सांसें थम चुकी थी। पुलिस को घटना स्थल से क्षतिग्रस्त कार के शीशे बरामद हुए हैं।
इयरफोन लगाकर ट्रैक पर जा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
घटना स्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।