लखनऊ। सरोजनीनगर में शुक्रवार को चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। कार से आग की तेज लपटें उठती देख उसका चालक कूदकर दूर भाग खड़ा हुआ। बाद में आनन-फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई।
सूचना के बाद जब तक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह धू-धू कर जल गई। इस घटना से कानपुर रोड पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। राजधानी के इंदिरा नगर निवासी पुलिस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार शुक्रवार सुबह अपनी जेन स्टेलियो कार (यूपी 32 सीटी 0862) से उन्नाव जा रहे थे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज
तभी सुबह करीब 9 बजे सरोजनीनगर में कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट कमर्शियल तिराहा पार करते ही अचानक उनकी कार से तेज धुआं उठने लगा।
जब तक इंस्पेक्टर सतीश कुछ समझ पाते, तब तक कार से आग की तेज लपटें उठने लगी। आग की लपटें उठती देख वह कार से कूदकर दूर जा खड़े हुए और आनन फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने आनन फानन आग बुझाना शुरू किया।
लेकिन इससे पहले ही कार पूरी तरह धू-धू कर जल गई। बीच सड़क पर धू-धू कर कार को जलती देख सड़क से गुजर रहे राहगीर सहम गए। इस घटना की वजह से कुछ देर के लिए घटनास्थल के पास कानपुर रोड की एक पटरी का आवागमन बाधित भी रहा।