Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चिंगारी से लगी आग में छह साल की बच्ची जिंदा जली, आधा दर्जन घर जलकर राख़

Burning half a dozen houses in a fire

आग में आधा दर्जन घर जलकर राख़

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तंबौर के सेतुही गांव में शारदा नदी के दूसरे छोर पर बसे चटेला पुरवा में शनिवार दोपहर आग लग गई। घटना में एक बच्ची जिंदा जल गई, जबकि एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। आग से गांव के डेढ दर्जन से ज्‍यादा घर जलकर खाक हो गए।

बताया जा रहा है कि सर्वेश कुमार के घर सुबह खाना बन रहा था। चूल्हे से निकली चिंगारी से झप्‍पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने करीब डेढ़ दर्जन खर-फूस के घरों जलाकर राख में बदल दिया। आग की लपटे इतनी तेज थीं, गांव वाले उस पर काबू नहीं पा रहे थे। आग बुझाने के लिए एक सैकड़ों से अधिक बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाएं जुटी रहीं। वहीं अग्‍निशमन दल मौके पर जब तक पहुंचा तक दर्जन भर से ज्‍यादा घर जलकर खाक हो गए।

बिना भेदभाव के प्रदेश का हो रहा है चहुंमुखी विकास : केशव मौर्य

इस आगजनी में चटेला पुरवा के मुकेश की छह वर्षीय बेटी पूनम जिंदा जल गई है। इसके अलावा एक ही परिवार में 30 वर्षीय सर्वेश व उसकी 25 पत्नी शांति देवी और तीन वर्षीय बेटी रुचिका झुलसे हैं। इन्हें सीएचसी तंबौर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। मौके पर लहरपुर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचे हैं। अग्निशमन दल भी पहुंच गया है। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है, पर करीब डेढ़ दर्जन घर जल गए हैं।

Exit mobile version