अहमदाबाद के खेड़ा जिले के खेड़ा टाउन थाना परिसर में शनिवार देर रात आग लग गई। इस घटना में थाना परिसर में मौजूद सभी वाहन जलकर खाक हो गए।
नडियाद, असलाली और ओएनजीसी नवागाम से आयी दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
खेड़ा टाउन थाना परिसर में विभिन्न अपराधों के लिए रोके गए वाहनों में शनिवार देर रात आग लग गई। आग लगने से वहां हड़बड़ी मच गयी। आग लगने के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई।
नडियाद फायर ब्रिगेड, ओएनजीसी नवागाम और असलाली फायर स्टेशन को स्थिति से अवगत कराया गया।
प्रधानमंत्री की हत्या की कोशिश, विस्फोटक से लदे ड्रोन से हुआ आवास पर हमला
पहले नडियाद नगर पालिका के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। थोड़ी देर में अन्य फायर स्टेशनों से भी आए दमकल से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका।