Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘अनुपमा’ में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, वनराज उठाएगा ये बड़ा कदम

टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अब हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट जरूर आ रहा है। बा-बाबूजी की शादी की 50वीं सालगिरह के बीच वनराज के दिमाग में कुछ प्लानिंग चल रही है।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि वो फोन पर किसी कुरियर के बारे में बात कर रहा था। शाह परिवार में जश्न का माहौल है, लेकिन काव्या मन ही मन अनुपमा से खार खाए बैठी है। उसे लग रहा है कि अब भी अनुपमा शाह परिवार के हर सुख-दुख में क्यों हिस्सा ले रही है और आज के एपिसोड में उसका ये गुस्सा सभी के सामने फूट पड़ेगा।

फैमिली फोटो क्लिक करवाने के दौरान वनराज अनुपमा के कंधे पर हाथ रखकर पोज देता हुआ नजर आएगा। ये देखकर काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाएगा। काव्या सभी के सामने बिना कुछ सोचे-समझे ही अनुपमा को धकेल देगी और कहेगी कि वो गलत जगह पर खड़ी है क्योंकि अब वो बाहरवाली है। काव्या की इस हरकत पर वनराज तिलमिला जाएगा और काव्या को शांत रहने के लिए कहेगा।

काव्या अनुपमा को अपने कमरे में ले जाएगी और गुस्से में उससे अपनी सारी बात कहेगी। काव्या सिर्फ इतना ही कहेगी कि वनराज से तलाक होने के बाद भी उसका नाता इस घर से क्यों नहीं टूट रहा है? इतने में अनुपमा काव्या को रिएलिटी चेक देगी।

अनुपमा काव्या से कहेगी कि वो अपने परिवार को अभी तक अपना नहीं पाई है और इसी वजह से ऐसा होता है। साथ ही वो ये बात भी सामने रखेगी कि जबसे काव्या ने धोखे से घर अपने नाम करवाया है, तब से हर कोई उससे दूर हो गया है। अनुपमा की बातों को सुनकर काव्या को अपनी गलती का एहसास होगा, लेकिन फिर भी वो अपनी ही बात पर अड़ी रहेगी।

मलाइका अरोड़ा की बिकिनी फोटो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

बा-बाबूजी की वेडिंग एनिवर्सरी पर वनराज काव्या को तोहफे के रूप में एक पेपर थमाएगा। तलाक के पेपर्स देखकर काव्या के होश उड़ जाएंगे। काव्या ही नहीं बल्कि पूरा परिवार वनराज के इस फैसले को सुनकर हक्का-बक्का रह जाएगा।

वनराज अपनी सफाई में सिर्फ इतना ही कहेगा कि काव्या ने उसे धोखा देकर घर अपने नाम करवा लिया है, ऐसे में वो एक पल के लिए भी उसके साथ नहीं रहना चाहता है। ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि धोखाधड़ी के मामले में वनराज काव्या को जेल की हवा भी खिलवा सकता है

Exit mobile version