कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोरों थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव लहरा, पाठकपुर और कादरवाड़ी में रामलीला कार्यक्रम के दौरान एक जंगली सियार (Jackal) ने लोगों पर हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जब रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था कि अचानक ने सियार ने लोगों पर हमला कर दिया। सियार (Jackal) के हमले में कुल 8 लोग घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
घायलों में 50 साल के अजीत के बेटे सुखपाल, पाठकपुर की रहने वाली सुखपाल की पत्नी रतन कुमारी, 9 साल का राकेश, लहरा का रहने वाला 16 साल का अंकित, राधेश्याम, नेक्सी कादरवाड़ी का रहने वाला 15 साल का अजीत और 40 साल का राकेश शामिल हैं। लहरा के रहने वाले घायलों को तत्काल सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना के दौरान सियार (Jackal) ने एक भैंस और एक गाय पर भी हमला किया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम रखी। वहीं, वन विभाग की टीम को भी तुरंत जानकारी दे दी गई। ताकि सियार को पकड़ा जा सके और आगे की घटनाओं को रोका जा सके।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। वन विभाग की टीम ने मामले की जानकारी मिलते ही जंगल में सियार की तलाश शुरू कर दी है। गांव वालों को कहा गया है कि जब तक सियार को नहीं पकड़ लिया जाता। वह सावधान रहें और अनहोनी से बचने के लिए बिना वजह बाहर भी न आएं।