Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ा गया युवक, पत्नी का आधार कार्ड भी छुपाया

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पाटन कला गांव में वैक्सीनेशन कैंप लगा था, एक महिला आधार कार्ड लेकर वैक्सीन लगवाने जा रही थी तभी उसके पति ने आधार कार्ड छीन लिया।

कंवरलाल नाम का यह व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया, नीचे लोगों की भीड़ जुट गई, लोग समझाते रहे लेकिन वह आधार कार्ड लेकर नीचे नहीं उतरा। केंद्र पर टीकाकरण समाप्त होने के बाद वह नीचे उतरा, युवक का कहना है कि टीका लगवाने से तेज बुखार आता है और मौत हो जाती है।

पाटन कला गांव में रहने वाले कंवरलाल पिता शंकरलाल उम्र लगभग 25 साल को गांव में लगे टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया जा रहा था। कंवरलाल की पत्नी अंधी है और उसे किसी तरह लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार भी कर लिया था और टीकाकरण केन्द्र भी लेकर पहुंचे। लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही कंवरलाल को लगी तो वैक्सीन के डर से वो पत्नी का आधार कार्ड लेकर घर से भाग गया और गांव के ही एक पेड़ पर चढ़ गया।

38 साल पहले भारत ने रचा था इतिहास, कपिल देव की कप्तानी में बना था विश्व विजेता

यहां टीका ना लगवाने वाले कवरलाल के मन में यह डर बैठा है कि टीका लगने से बुखार आता है और बाद में खासी परेशानी हो जाती है यही कारण है कि ना तो उसने खुद टीका लगवाया बल्कि अपनी पत्नी को भी टीका नहीं लगने दिया। युवक काफी देर तक पेड़ पर चढ़ा रहा उसके बाद जब उसे यह जानकारी लगी कि गांव में जो टीका लगने के लिए आए थे वह खत्म हो चुके हैं तो वह पेड़ से नीचे उतरा फिलहाल उसे और उसकी पत्नी को अभी भी टीका नहीं लग पाया है। ग्रामीण उसे लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि पाटनकला गांव में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केन्द्र पहुंच रहे हैं। खुजनेर बीएमओ डॉक्टर राजीव हरिओध ने बताया कि जो व्यक्ति टीका नहीं लगवा रहा है, डरकर भाग रहा उसकी जानकारी लगी है। हमारी टीम उसके घर समझाने के लिए पहुंचेगी निश्चित रूप से वह टीका के प्रति जागरूक होगा और टीका लगवाएगा।

Exit mobile version