सुलतानपुर थाना करौदीकलां क्षेत्र के हिन्दुआबाद गांव में प्रेमिका से मिलने आये युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि थाना करौदीकलां क्षेत्र के हिन्दुआबाद गांव निवासी रमाशंकर और अयोध्या ने मनगंवा निवासी युनुस (40) दोनों मुम्बई में साथ में काम करते हैं।
युनुस का प्रेम प्रसंग रमाशंकर की पत्नी से है। बीती रात युनुस रमाशंकर की पत्नी से मिलने आया था कि घरवालों को इसकी जानकारी हो गयी।
रमाशंकर के भाई शिवकुमार और कृपाशंकर ने युनुस के साथ लाडी डंडों से मारपीट की, जिससे युनुस की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।