बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी लव लाइफ 18 महीने तक दुनिया से छिपाकर रखी। अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर आमिर ने खुलासा किया कि वो बेंगलुरु की रहने वाली गौरी नाम की एक महिला को डेट कर रहे हैं। आमिर ने बताया कि वो 18 महीने से गौरी को डेट कर रहे हैं। इस बारे में बताते हुए आमिर ने पैपराजी के मजे भी लिए और कहा, “देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को।”
आमिर (Aamir Khan) ने ये भी बताया कि उन्होंने 18 महीने तक कैसै सबसे गौरी संग अपना रिश्ता छिपाकर रखा और दुनिया की नजर भी उनपर पड़ने नहीं दी। आमिर ने कहा, “एक तो वो बेंगलुरु में रहती हैं और कुछ समय पहले तक वहीं रही हैं। इसलिए मैं उनसे मिलने वहां जाता था और वहां मीडिया की निगरानी कम होती है। इसलिए हम रडार में नहीं आते थे।”
आमिर (Aamir Khan) के घर पर पैपराजी का फोकस नहीं
आमिर ने इस बारे में भी बताया कि जब गौरी मुंबई आती थीं तब वो कैसे अपने रिलेशनशिप को छिपाते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने गौरी को अपने परिवार वाले और बच्चों से मिलवा दिया है। पैपराजी से वो आगे बोले, “मेरे घर पर आप लोगों का फोकस कम है। इसलिए आपलोग मिस कर देते हो।”
आमिर खान (Aamir Khan) की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी और दूसरी शादी किरण राव से। हालांकि, दोनों के साथ आमिर का तलाक हो गया। अब आमिर खान को तीसरी बार प्यार हुआ है। आमिर और गौरी दोनों एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं। अब ऐसी भी चर्चा शुरू हो गई है कि दोनों शादी कर सकते हैं।