Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आमिर खान के भांजे इमरान लंबे समय बाद आए नजर

imran khan

इमरान खान

नई दिल्ली| आमिर खान के भांजे इमरान खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर चले रहे हैं। उन्हें काफी समय बाद मुंबई में स्पॉट किया गया। उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनका लुक पहले से काफी बदला हुआ लग रहा है। फैन्स उनकी फोटोज पर कमेंट्स कर रहे हैं।

फोटोज में इमरान खान ब्लैक ट्राउजर और लाइट ब्लू टी शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके बाल छोटे हैं और इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस पहन रखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्लिंग बैग कैरी किया हुआ है। इमरान खान की तस्वीरों पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं और उन्हें फिर से फिल्मों में देखने की इच्छा जाहिर की है। एक फैन लिखा, ‘मिस यू। दूसरे फैन ने लिखा, ‘फिल्मों में वापसी करिए।’

मीरा राजपूत ने बताया- ठंड में घर पर वर्कआउट करना क्यों होता है मजेदार?

बता दें कि आमिर खान के भांजे इमराज ने फिल्म जाने तू या जाने ना से साल 2008 में डेब्यू किया था और उनकी आखिरी फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई कट्टी-बट्टी थी। हाल ही में अक्षय ओबेरॉय ने बताया था कि उनके दोस्त इमरान खान ने एक्टिंग छोड़ दी है।

अक्षय ने दोस्त इमरान की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि इमरान एक अच्छे राइटर और डायरेक्टर हो सकते हैं क्योंकि सिनेमा को लेकर उनकी समझ काफी शानदार है। दरअसल, अक्षय ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘मेरा बेस्ट फ्रेंड बॉलीवुड में इमरान खान है जो अब एक्टर नहीं है क्योंकि उसने एक्टिंग छोड़ दी है। इमरान मेरा सबसे करीबी दोस्त है जिसे मैं सुबह के 4 बजे भी कॉल करके बात कर सकता हूं।

Exit mobile version