जहां एक ओर देशभर कोरोना की दूसरी लहर की वजह से रोजाना लाखों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के घाट हो ज्ञ रहें हैं। लेकिन इसी बीच अब आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा(Laal Singh Chaddha) की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। वह लाल सिंह चड्ढा के एक्शन सीन की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आमिर की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें वह कारगिल के आस-पास लोकेशन ढूंढते नजर आ रहे हैं।
ऋषि कपूर की अधूरी इच्छा पूरी करेंगे राकेश रोशन, बनाएगें फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान लद्दाख और कारगिल एरिया में लाल सिंह चड्ढा का एक्शन सीन शूट करने वाले हैं। यह 45 दिन का शेड्यूल है। आमिर खान की फिल्म में विजय सेतुपति की जगह नागा चैतन्य नजर आने वाले हैं। वह इस वॉर सीन से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सेतुपति की डेट्स की समस्या की वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। सेतुपति के बाद नागा चैतन्य को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था और उन्होंने हां कर दिया है। वह इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
अभिनेत्री अदिती मलिक ने दिखाई अपने बेटे कि पहली झलक, फैंस ने दी बधाई
बता दे कि लाल सिंह चड्ढा 1994 में आई अमेरिकन फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। करीना ने प्रेग्नेंसी की वजह से बीते साल ही फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया था। करीना कपूर ने शूटिंग पूरी होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- “हर सफर एक दिन समाप्त होता है। आखिर मैंने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की। कठिन समय था। महामारी है और मैं मां बनने वाली हूं लेकिन ये सब अभिनय का जुनून के आगे रोड़ा नबीं बन सके हां, फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने पूरी सावधानी बरती।”