पंजाब के सन्नौर विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ( Harmeet Singh) को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मगर हड़कंप उस वक्त मच गया। जब वह पुलिसवालों की गिरफ्त से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक पठानमाजरा को गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी पठानमाजरा ( Harmeet Singh) और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पठानमाजरा और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए, जिनमें से पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, जबकि पुलिस टीम स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा कर रही है। यह मामला एक महिला की शिकायत से जुड़ा है। जो खुद को विधायक की पत्नी बता रही है। उनके ऊपर बलात्कार के आरोप लगाए गए हैं।
पठानमाजरा ( Harmeet Singh) 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सन्नौर सीट से भारी मतों से जीते थे। यह कार्रवाई ऐसे वक्त पर हुई जब विधायक ने अपनी ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और पंजाब सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने बाढ़ प्रभावित अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और नदी की सफाई के मुद्दे पर वरिष्ठ नौकरशाहों की आलोचना की थी।
वकील बोले, अभी गिरफ्तारी का पता नहीं
वहीं, विधायक पठानमाजरा ( Harmeet Singh) के वकील बिक्रमजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 1 सितंबर 2025 को पटियाला पुलिस ने पठानमाजरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस जीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर हुआ है। वह और पठानमाजरा 2013-14 में सोशल मीडिया पर मिले थे और 2021 में उन्होंने शादी कर ली थी। 23 अगस्त 2022 को उस महिला ने पंजाब हाईकोर्ट में अर्जी दी, जिसके बाद कोर्ट ने 2024 में रोपड़ पुलिस को इस मामले की जांच करने को कहा। महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के 4-5 केस दर्ज हैं। एडवोकेट भुल्लर ने कहा कि पटियाला में बाढ़ के कारण हालात खराब हैं और पठानमाजरा अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे थे। उन्होंने एक आईएएस अफसर पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ 2013 के एक मामले में केस दर्ज कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी हुई है या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 अगस्त को इस मामले में शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाया गया था कि विधायक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। यह पहला मौका नहीं है, जब सत्ताधारी पार्टी के विधायक पठानमाजरा किसी विवाद में फंसे हैं। इससे पहले साल 2022 में आप नेता की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने उन पर पहली शादी छिपाने और मारपीट का आरोप लगाया था। इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहे थे।