नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 13वें सीजन(IPL 2020) के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के खिलाफ 82 रनों की शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी की इस जीत में एबी डीविलियर्स का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 73 रनों की आतिशी पारी खेली।
डीविलियर्स ने अपनी इस पारी के दौरान चौकों से ज्यादा छक्के लगाए। केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एबीडी ने 5 चौके और 6 लंबे छक्के लगाए, इस दौरान उन्होंने दो बार गेंद को स्टेडियम के बाहर भी भेजा।इसी बीच, डीविलियर्स के एक छक्के ने शारजाह की सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी लगा दिया।
विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को बताया सुपर-ह्यूमन
दरअसल, यह घटना हुई पारी के 16वें ओवर में जब केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने ओवर की चौथी गेंद को एकदम डीविलियर्स की रेंज में फेंक दिया, जिस पर एबी ने जोरदार शॉट लगाया और गेंद को स्टेडियम के बाहर मार दिया। डीविलियर्स की यह गेंद बाहर सड़क पर जा चल रही एक कार में जाकर लगी, जिसके चलते सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया।
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को 194 रनों के मजबूत टोटल तक पहुंचाया। इस दौरान इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आखिरी के पांच ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 83 रन जोड़े।