Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब्बास अंसारी का विवादित बयान, बोले- ‘6 महीने ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं, पहले सबका हिसाब-किताब’

Abbas Ansari

Abbas Ansari

मऊ। जनपद की सदर सीट से सपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) गुरुवार देर शाम नगर क्षेत्र के पहाड़पुरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को लेकर विवादित भाषण दिया था।

इस बयान को मीडिया द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय डीजीपी कार्यालय ने संज्ञान लिया है। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए।

मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री का भी खाना नहीं पचता : अब्बास अंसारी

गौरतलब है कि एक जनसभा में भाषण के दौरान पुलिस वालों को धमकी देते हुए अब्बास अंसारी ने कहा था कि आनेवाली अखिलेश यादव की सरकार में जिले के अधिकारी और पुलिस वालों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगाकर इन लोगों द्वारा पिछले 6 माह में हमारे और हमारे समर्थकों के ऊपर जो जुल्म ढाए हैं उसका हिसाब लिया जाएगा।

Exit mobile version