कानपुर। किदवई नगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को दबोच लिया। पकड़ा गया अभियुक्त बाल अपचारी है। उसके पास से एक चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है।
किदवई नगर इलाके में स्थित वेंडी चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल के साथ नाबालिग आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर वाहन के दस्तावेज मांगें तो वह जवाब नहीं दे सका। पूछताछ में नाबालिग वाहन चोर निकला।
पुलिस ने बाल अपचारी निवासी थाना बाबू पुरवा को दबोचते हुए उसके पास से बरामद चोरी की एक मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर पूछताछ की।
बाल अपचारी द्वारा मोटर साइकिल 16 नवम्बर की रात कंजड़पुरवा से चोरी किया जाना बताया गया। मामले में थाना किदवई नगर में मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की।