Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय टीम में 4 स्टैंड बाय खिलाड़ियों में अभिमन्यु ईश्वरन को मिली जगह

Abhimanyu Easwaran named in 4 standby players in Indian team

Abhimanyu Easwaran named in 4 standby players in Indian team

WTC फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम में 20 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा 4 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय पर रखा गया है। जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी शामिल है। बता दे 25 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते हैं। उन्होंने 2013 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू किया था। 8 साल के घरेलू क्रिकेट के अपने करियर में अभिमन्यु ईश्वरन ने 64 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने 43.57 की औसत से 4401 रन बनाए हैं। अभिमन्यु ने 13 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं।

अहम मुकाबले में नहीं मिली आलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह, दौरे से हुए बाहर

861 रन से मचाई थी सनसनी

अभिमन्यु ईश्वरन ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 6 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 861 रन ठोक दिये थे। साल 2018 में ही उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया-ए टीम में जगह मिली थी। साल 2019 में वो इंडिया रेड टीम में दिलीप ट्रॉफी के लिए शामिल हुए। दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में ईश्वरन ने 153 रन बनाए और इसके बाद उन्हें इंडिया ए टीम में जगह मिली।

भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 18 जून से होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होगा और इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी।

 

IPL की मेजबानी के लिए SLC ने रखा प्रस्ताव, बोले- हमें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को लीड्स में होगा। चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से होगा।

 

Exit mobile version