नई दिल्ली| बॉलीवुड के ‘जूनियर बी’ अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार हैं। दरअसल, अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘दसवीं’ का ऐलान किया जा चुका है। इस फिल्म में अभिषेक एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। वह एक भ्रष्ट राजनेता का किरदार निभाते नजर आएंगे।
आदित्य नारायण ने शादी की तारीख के साथ बताया हनीमून प्लान
अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर अब राजनीति करते दिखाई देंगे। चर्चा है कि अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दसवीं’ में एक ऐसे नेता का किरदार निभाएंगे जो अनपढ़ और भ्रष्ट नेता होते हैं। फिल्मों में हमेशा से ही अभिषेक को एक ‘हीरो’ की नजर से देखा गया है। नेता के किरदार में इन्हें देखना दिलचस्प होगा।
बता दें कि इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस करेंगे। साथ ही एक्ट्रेस यामी गौतम और निमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।