कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है। शनिवार को दक्षिण 24 परगना जिला के कुलपी में सांसद व तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेताओं पर ही नहीं, बल्कि राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले तृणमूल के दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी पर भी जमकर हमला बोला।
अभिषेक बनर्जी ने दिनेश त्रिवेदी का नाम लिये बगैर कहा कि वह कहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस में उन्हें घुटन हो रही थी। यदि वह बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो वह आईसीयू में चले जायेंगे।तृणमूल नेता ने एक बार फिर अमित शाह , कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा के केंद्रीय नेताओं को ‘बाहरी’ करार दिया।
चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड 134 रनों पर ढेर, भारत को पहली पारी में 195 रनों की बढ़त
अभिषेक ने कहा कि जो लोग कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व पश्चिम बंगाल के बारे में ठीक से नहीं जानते हैं, वे राज्य पर कब्जा करने की बात कहते हैं। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। भाजपा नेता श्री शाह पर तंज कसते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि ‘वह कहते हैं कि तृणमूल को उखाड़ फेंकेंगे’। तृणमूल कोई पोस्टर है, जो उखाड़ फेंकेंगे।
CCD के फाउंडर के बेटे से कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी ने रचायी शादी
बंगाल पर 50 साल तक शासन करेगी तृणमूल कांग्रेस
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अगले 10 सालों तक भी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू होने वाला नहीं है। मतुआ समुदाय को महज गुमराह किया जा रहा है। बंगाल में कमल नहीं खिलेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 250 सीटों पर जीत हासिल करेगी और अगले 50 साल तक बंगाल पर शासन करेगी।
दिनेश ने भी किया पलटवार
पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भी अभिषेक बनर्जी पर पलटवार कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक के मैदान में वह अभी नये हैं। अच्छा कर रहे हैं। उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वह ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे उनकी पार्टी की छवि धूमिल हो।