नई दिल्ली । कोविड-19 के खिलाफ जारी देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत गत छह दिनों के दौरान साढ़े 10 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है । उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह सात बजे तक देशभर में 10,43,534 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। गत 24 घंटे के दौरान 2,37,050 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी है।
सुगंधित तेलों के उत्पादन में भी भारत को आत्मनिर्भर बनाना होगा : डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले छह दिनों में लद्दाख में अब तक सबसे कम 240 लोगों को कोरोना का टीका लगा है, जबकि सबसे अधिक 1,38,807 लोगों को कर्नाटक में टीका लगाया गया है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के ब्रिटेन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 145 हो गयी है।








