नोएडा। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के करीबी गुर्गे गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। डी कम्पनी के कुख्यात अबू सलेम और खान मुबारक के नजदीकी गजेंद्र सिंह सेक्टर-20 का रहने वाला है। गजेंद्र डी कंपनी गैंग का डर दिखाकर पैसे हड़पने और वसूली का काम करता है। नोएडा सेक्टर-20 में दर्ज दो मामलों में वह फरार चल रहा था।
दुनिया भर में Covid-19 के Clinical Trial शुरू हो चुके है, लोगो से वैक्सीन ट्रायल की कर रहे अपील
वर्ष 2014 में दिल्ली के एक बिज़नेसमैन से प्रॉपर्टी के नाम पर एक करोड़ 80 लाख उसने हड़प लिए थे। जब पैसे वापसी का दबाव पड़ने लगा तो उसने बिज़नेसमैन पर खान मुबारक के शूटर्स से सेक्टर 18 में फ़ायरिंग करावा दी थी। इस फायरिंग के लिए गजेंद्र ने खान मुबारक को 10 लाख रुपए दिए। जिस रास्ते से उसने खान मुबारक को 10 लाख रुपए दिए थे, वो मनी ट्रेल भी आईएसटीएफ के हाथ लगी है। गजेंद्र, खान मुबारक और अबू सलेम के पैसे नोएडा-एनसीआर में प्रॉपर्टी में भी लगाता है।
पुर्तगाल से प्रत्यारोपित कर लाए गए अबू सलेम को पिछले महीने ही पटियाला कोर्ट ने अबु सालेम को 5 करोड़ की फिरौती मामले में सात साल की सजा सुनाई है।