Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में आरोपी संजय जैन को ACB ने किया गिरफ्तार

संजय जैन

आरोपी संजय जैन को ACB ने किया गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान खरीद फरोख्त प्रकरण के आरोपी संजय जैन को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। संजय जैन को गिरफ्तार कर एसीबी मुख्यालय ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पहले इस मामले की जांच एसओजी द्वारा की जा रही थी, लेकिन मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा होने के कारण उसे एसीबी को ट्रांसफर कर दिया गया।

विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ी कथित ओडियो टेप रिकार्डिंग मामले में राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने बीजेपी नेता संजय जैन को गिरफ्तार किया था।

CPI के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोरोना से निधन, ममता बनर्जी ने जताया दुख

एसओजी ने संजय जैन को सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

फिलहाल, पुलिस के अनुसार जैन को बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। एसओजी ने विधायकों की कथित खरीद फरोख्त और कथित ओडियो टेप रिकार्डिंग मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (देशद्रोह) और 120 बी (षडयंत्र)के तहत शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज की थी।

बिहार विधानसभा चुनाव में सकारात्मक एजेंडे के साथ उतरें : राहुल गांधी

गहलोत सरकार को गिराने के कथित षडयंत्र वाले सोशल मीडिया पर वायरल हुए तीन ओडियो टेप में से एक टेप में कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, गजेन्द्र सिंह शेखावत और संजय जैन के बीच कथित बातचीत के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से देशद्रोह का मामला दर्ज करवाया गया था।

Exit mobile version