आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। उन्नाव जनपद के थाना बेहटा भुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास एक बस पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को रास्ते से किनारे कर दिया है।
आगरा से करीब 60 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस लखनऊ जा रही थी। गुरुवार सुबह करीब सात बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या-246 स्थित गढ़ा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई।
देश में कोरोना के सर्वाधिक 97,894 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 51 लाख के पार
हादसे में बस सवार गोरखपुर के ककरहिया बखेरा निवासी जोगी की मौके पर मौत हो गई जबकि, 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बाद में पुलिस ने क्रेन से बस को एक्सप्रेस-वे से हटाकर किनारे कराया और यातायात सुचारु कराया। इस दौरान करीब एक घंटा तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित रहा।