Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैज्ञानिक के अनुसार वैक्सीन से भी पूरी तरह खत्म नहीं होगा कोरोना वायरस

covid-19

covid-19

स्वास्थ्य डेस्क.  कोरोना वायरस की वैक्सीन का सभी को बेसब्री से इन्तजार है. सभी ये चाहते हैं की उन्हें जल्द से जल्द इस वायरस के खौफ से आजादी मिले. लेकिन अगर आप एसा सोच रहे हैं की वैक्सीन बनने के तुरंत बाद ही आपको इस वायरस से छुटकारा मिल जाएगा तो ऐसा अभी पूरी तरह निश्चित नही लग रहा है. ब्रिटेन के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार सर पैट्रिक वलांस ने एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर बड़ी चेतावनी दी है.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति नवल को आया हार्ट अटैक !

वैज्ञानिक सर पैट्रिक वलांस के मुताबिक कोरोना वायरस, वैक्सीन से भी पूरी तरह खत्म नहीं होगा. संभव है कि मौसमी फ्लू की तरह आने वाली वर्षों में इसके संक्रमण के मामले सामने आते रहें. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना वैक्सीन से संक्रमण प्रसार की संभावना जरूर कम होगी. लोगों को गंभीर बीमार पड़ने से बचाया जा सकेगा.

फ्लू की तरह होगा इलाज

वैज्ञानिक सर पैट्रिक वलांस ने ब्रिटेन के सासंदों की एक कमेटी को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अगले वर्ष कम से कम वसंत से पहले आमजन के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो पाएगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना वायरस का इलाज हर सर्दी में होने वाले फ्लू की तरह ही होगा. यह संभावना नहीं है कि स्टरलाइज़िंग वैक्सीन के साथ कोरोना वायरस समाप्त हो जाए.

एन्डेमिक में बदल जाएगा कोरोना

वैज्ञानिक सर पैट्रिक वलांस ने कहा कि फ्लू, एचआईवी और मलेरिया के वायरस की तरह कोरोना महामारी भी एन्डेमिक में बदल जाएगा. उन्होंने तर्क दिया कि कोरोना वायरस इसलिए पूरी तरह खत्म नहीं होगा क्योंकि यह बहुत बड़े पैमाने पर पहले ही फैल चुका है. सर पैट्रिक वलांस के मुताबिक अभी वैक्सीन की उपयोगिता और वास्तविकता का पता लगने में ही कुछ और माह लगेंगे.

सर पैट्रिक वलांस ने कहा है कि अधिकारियों को जनता से बड़े-बड़े वादे नहीं करने चाहिए. उन्होंने कहा है कि गलत दावों से जनता को अंधेरे में न रखा जाए और वैक्सीन से जुड़ी असल जानकारी देनी चाहिए.

Exit mobile version