नई दिल्ली। साइबर फ्रॉड व्हाट्सएप (Whatsapp) के जरिए इस तरह के लिंक शेयर कर रहे हैं, जिनसे लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। पुलिस का कहना है कि अब तक इस तरह की कई शिकायतें आ चुकी हैं और उन लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है।कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की सच्ची कहानी पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) को हर तरफ से सराहना मिल रही है। दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि लगभग हर शख्स फिल्म देखना चाह रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही इसी हचलच का हैकर्स (hackers) फायदा उठाना चाह रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) डाउनलोड करने का कोई भी लिंक यदि आपके फोन में आता है तो उसे बिल्कुल भी क्लिक न करें। पुलिस का कहना है कि साइबर ठग इस तरह के काम करते हैं।’
दिल्ली से चल रहा था साइबर फ्रॉड का कॉल सेंटर, बैंक खातों से तीन करोड़ कर चुके हैं पार
‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) फिल्म को कई मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। चूंकि फिल्म ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है, इसलिए कई लोग इसे मुफ्त में डाउनलोड (download) करना चाहेंगे। ऐसे में व्हाट्सएप (Whatsapp) पर फिल्म डाउनलोड (download) करने के लिए लिंक मिल सकते हैं। ऐसे में नोएडा के एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर रणविजय सिंह ने लोगों को चेतावनी दी है कि व्हाट्सएप (Whatsapp)पर भेजे गए मैलवेयर पर क्लिक करने से फोन हैक हो सकता है और मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक खाते खाली हो सकते हैं।
साइबर फ्रॉड पर यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 14 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि साइबर फ्रॉड व्हाट्सएप (Whatsapp) के जरिए इस तरह के लिंक शेयर कर रहे हैं, जिनसे लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। पुलिस का कहना है कि अब तक इस तरह की कई शिकायतें आ चुकी हैं और उन लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में तो व्हाट्सएप (Whatsapp) पर लिंक देखते ही लोग उसपर क्लिक कर देते हैं और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। बाद में जब खाते से मोटी रकम निकल जाती है तब उन्हें इस बात की जानकारी होती है कि उनका बैंक अकाउंट हैक हो गया है।