अकाउंटेंट को पुलिस ने रविवार को किया गिरफ्तार (Arrested)
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित रामा मेडिकल कॉलेज से मेडिकल छात्रों की फीस के लगभग एक करोड़ रुपये लेकर फरार हुए अकाउंटेंट को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अकाउंटेंट से 35.27 लाख रुपये, एक लेपटॉप तथा तीन मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किए हैं।
जनपद कांसगज का मूल निवासी मनोज यादव पिलखुवा स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। वह कॉलेज में छात्रों से ली गई फीस में से लगभग 1.80 करोड़ रुपये चोरी कर फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपित अकाउंटेंट को रविवार को गाजियाबाद के डाबर तिराहे से आनन्द विहार की ओर जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे 35 लाख 27 हजार 700 रुपये, एक लेपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया। इससे पूर्व पुलिस ने उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर, उससे भी 35 लाख रुपये बरामद किए थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में उपस्थित किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस न्यायालय के सम्मुख प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोपित को रिमांड पर लेने की मांग करेगी। रिमांड मिल जाने के पश्चात् उससे पूछताछ कर मामले की जांच की जाएगी।