शामली। जनपद के थाना झिंझाना में पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद 249 मुकदमों के आरोपी और 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश राशिद को गिरफ्तार (Arrested) किया है, जबकि उसका एक अन्य साथी फरार हो गया।
शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि राशिद के पास से एक तमंचा एवं कारतूस भी बरामद किए हैं। उसके खिलाफ झिंझाना के साथ-साथ हरियाणा के कई थानों में भी 249 मुकदमें दर्ज है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा वांछित, बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत झिंझाना पुलिस व एसओजी की टीम ने ऊन तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद राशिद को गिरफ्तार कर लिया।
वह हरियाणा में भी 20 हजार रुपये का घोषित इनामी बदमाश है। राशिद पुत्र मौहब्बत झिंझाना थाना के गांव साल्हापुर का निवासी है। मुठभेड़ के दौरान उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से झिंझाना क्षेत्र से चोरी किया गया तांबे का 4 किलोग्राम तार एवं घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है।
उन्होंने बताया कि बदमाश राशिद पर झिंझाना थाने के अलावा हरियाणा राज्य के थाना असंद में 63, थाना निघडू में 62, थाना निशिग में 26, थाना मुनक में 26, थाना भुटाना में 26, थाना तरावडी में 19, थाना सदर में 15 व थाना कुंजपुरा में 9 मुकदमों सहित कुल 249 मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकडे बदमाश के फरार साथी आमिर पुत्र हुकमदीन निवासी गांव साल्हापुर थाना झिंझाना की भी तलाश की जा रही है।