बलिया। एक युवती की हत्या के प्रयास का आरोपित पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में घायल हो गया है। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती खून से लथपथ हालत में शनिवार को सड़क किनारे मिली थी। इस मामले में पुलिस ने 24 वर्षीय नौशाद नाम के युवक को हिरासत (Arrested) में लिया है। उसने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हुआ।
नगरा थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव के पास एक युवती बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिली थी। उसका वाराणसी जिले एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवती के साथ घटना तब घटित हुई, जब वह शुक्रवार की शाम को मेला देखने गई थी।
आरोप है कि नगरा थाना के ही ताड़ीबड़ागांव निवासी नौशाद ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया था।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने घायल युवती के परिजनों से उनके घर जाकर बयान दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक नौशाद को लेकर पुलिस टीम घटनास्थल पर बरामदगी के लिए गई थी।
तभी वह शनिवार की रात के भोर में करीब चार बजे कट्टे से फायर कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवती से रेप की पुष्टि अभी नहीं हुई है।