मुरादाबाद। थाना मुगलपरा क्षेत्र में नौ वर्ष की मासूम बच्ची को कोई चीज दिलाने के बहाने दुष्कर्म (Rape) का प्रयास करने के आरोपित पड़ोसी को रविवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि थाना क्षेत्र में 9 वर्ष की बच्ची को खेलते समय पड़ोसी ने शनिवार की दोपहर उसे चीज खरीदकर दिलाने का झांसा दिया। बच्ची उसके साथ चली गई। इस बीच युवक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के चीखने पर आरोपी ने उसे छोड़ दिया। घर आने के बाद बच्ची ने अपनी आपबीती मां को बताई।
इस मामले में बच्ची के पिता ने थाना मुगलपुरा में तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में धारा 376/511, पाक्सो और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया। पीड़िता का बयान लेने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ से पता चला कि आरोपी पीड़ित बच्ची के घर आता जाता था। इसी कारण वह बच्ची से घुलमिल गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।