फर्रुखाबाद। जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक जनसेवा केन्द्र के संचालक को सोमवार को अवैध टिकट बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया है।
आरपीएफ प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त कार्यालय द्वारा व्यक्तिगत यूजर्स आईडी का प्रयोग करके अवैध रेल टिकटों की बिक्री किये जाने की सूचना दी गयी थी।
इस सिलसिले में आरपीएफ ने मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के भीकमपुरा निवासी मोहम्मद नफीस खान को उनके दाऊद खां हाता स्थित जन सेवा केंद्र पर छापा मार कर गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
उन्होने बताया कि नफीस खान ने आईआरसीटीसी एजेंट होने के बावजूद 14 व्यक्तिगत यूजर्स आईडी उपयोग कर 257 ई-टिकटे बेची जिनकी कीमत 1.9 लाख रूपये से अधिक थी। साथ ही टिकट बुकिंग के लिये प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया।